कृषि विवि में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत छात्रावासों में हुआ श्रमदान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के दिशा-निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत टीचर्स महिला छात्रावास, फार्मर्स महिला छात्रावास तथा झलकारी बाई महिला छात्रावास में प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्राओं ने श्रमदान करते हुए महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत अभियान की भावना को साकार किया।टीचर्स तथा फार्मर्स छात्रावास की छात्रावास अधीक्षिका डॉ. एकता शर्मा एवं झलकारी बाई महिला छात्रावास की अधीक्षिका डॉ. अर्चना सिंह के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा छात्रावास प्रांगण, परिसर एवं लॉन की व्यापक सफाई की गई। छात्राओं ने खरपतवार एवं गाजर घास को हटाते हुए परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सक्रिय योगदान दिया।इस अवसर पर अधिष्ठाता, छात्र कल्याण महोदय डॉक्टर मुनीश कुमार ने उपस्थित होकर छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि छात्राओं को न केवल स्वयं स्वच्छता अपनानी चाहिए, बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि स्वच्छ भारत अभियान की भावना समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच सके।यह स्वच्छता अभियान विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं स्वच्छता के प्रति सजगता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।
|