12 अक्टूबर को पीसीएस (प्री)-2025 परीक्षा सकुशल सम्पन्नंं
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर,
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा–2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 आज जनपद के 39 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने परीक्षा के दौरान बी.एन.एस.डी. इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तथा परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर परीक्षा की निगरानी व्यवस्था देखी और सभी केंद्रों पर गोपनीयता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि “परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।”
जिलाधिकारी ने परीक्षा में तैनात सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं पुलिस प्रशासन के समन्वित प्रयासों की सराहना की।
जनपद में आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 17,688 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 8,139 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 9,538 अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पाली में कुल छात्र उपस्थित 8048
अनुपस्थित 9629 रहे।