केवीके पर दिखाया गया प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना के उद्घाटन का सजीव प्रसारण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कृषि विज्ञान केंद्र कानपुर में प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना के उद्घाटन का सजीव प्रसारण कृषकों को दिखाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए शिवराजपुर के ब्लॉक प्रमुख शुभम वाजपेई ने कृषकों से कहा की अनाज के क्षेत्र में हम काफी समय से आत्मनिर्भर हैं विभिन्न देशों में हमारे अनाज की आपूर्ति होती है, कोरोना के समय से आप सब लोगों को भी मुफ्त अनाज की सेवा दी जा रही है। अतः आपका योगदान प्रशंसनीय है कि आपने मेहनत करके देश को अनाज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया। अब आज जब माननीय प्रधानमंत्री दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हेतु प्रयासरत है तब आप सबसे व वैज्ञानिकों साथियों से भी यह अनुरोध है की दलहन के क्षेत्र में अपने प्रयासों से देश को आत्मनिर्भर बनाएं। साथ ही श्री वाजपेई ने कृषि विज्ञान केंद्र की कृषकों के साथ कार्य करने की प्रशंसा की श्री शुभम वाजपेई जी ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र कृषकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है। शुभम वाजपेई ने कृषि विज्ञान केंद्र को 200 लोगो की क्षमता वाले एक हाल देने का भी वादा किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कृषकों से कहा हमारा प्रयास सदैव आपके साथ मिलकर आपका उत्थान करने का है। उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने वार्ता करते हुए कहा प्रधानमंत्री 12000 करोड़ की विभिन्न योजनाएं देश को, आपको समर्पित कर रहे हैं अतः आपकी भी जिम्मेदारी है कि वैज्ञानिकों के साथ काम करते हुए देश को दलहन तिलहन व उद्यान के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जाएं। डॉ राजेश राय ने कहा की सबसे पहली जिम्मेदारी है उचित बीज का चयन उचित बीज के चयन भर से ही आपके उत्पादन में 20 से 30% की वृद्धि हो जाती है। मिट्टी का स्वास्थ्य सुधारने के लिए भी आपके प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निमिषा अवस्थी ने किया कार्यक्रम में फंदा सहतावन पुरवा, पु औरंगाबाद, बिहारी पुरवा, करोम, भिवान, जुगराजपुर इत्यादि गांव से नीतू, सुनील, चरण सिंह, देशराज भारती, राजू इत्यादि के साथ केंद्र के उपेंद्र सिंह व शुभम यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय व चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के रावे के लगभग 60 छात्र-छात्राएं ने भी प्रतिभागी किया।
|