आजाद सिपाही समाजसेवी ने फिर उठाई मार्जन बंधे की आवाज
U-विधायक अभिजीत सांगा को सौंपा पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | श्री भगवती चंद्र इंटरप्राइजेज के केंद्रीय कार्यालय ख्योरा कटरी का उद्घाटन विधायक अभिजीत सिंग सांगा के करकमलों से संपन्न हुआ कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो महिलाएं व पुरुष एवं युवा नौजवान एकत्रित हुए कार्यक्रम का आयोजन आजाद सिपाही (जनसेवक ) ने किया व संचालन सचिन तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया कार्यक्रम में आजाद सिपाही ने क्षेत्र की समस्याओं की पांच सूत्रीय मांग पत्र विधायक को सौंपा । जिसमें से कुछ समस्याओं का निस्तारण विधायक ने यथा शीघ्र करने को आश्वासन दिया है जिसमें एक रोड है जिसका नाम स्व.प्यारेलाल निषाद पूर्व प्रधान के नाम से होगा अपने कार्यक्रम के माध्यम से जनता की मांग पर आजाद सिपाही ने विधायक से जन्मर्जन बांध बनवाने व सदन में इस बात को उठाने को कहा | कार्यक्रम में नंदू भैया,गिरजा शंकर, सचिन तिवारी आकाश वर्मा ,राजेंद्र निषाद, रज्जुन जी ,बसंत लाल हरिश्चंद्र जयप्रकाश बुद्धिलाल ,एड. राजकुमार अनिल कुशवाहा ,सोनू यादव ,आदि प्रमुख लोग की उपस्थित रहे |