मुंडन संस्कार से लौट रही लोडर पलटी,6 घायल
-मामला लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के कन्नौज जिले के अंतर्गत पट्टी गांव के अंडरपास के निकट का
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बच्चे का मुंडन संस्कार कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वापस लौटते समय लोडर पलटने से उस पर सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई।दुर्घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा है।जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर के अरौल चौकी के गांव जमुनियापुर्वा निवासी राजन पुत्र मान सिंह के बेटे का मुंडन संस्कार का कार्यक्रम होना था।जिसको लेकर राजन अपने गांव से परिजनों और ग्रामीणों के साथ लोडर संख्या यूपी 77 टी 6317 से तिर्वा स्थित अन्नपूर्णा मंदिर आए थे।मुंडन संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के बाद सभी लोडर सवार सोमवार की सायं वापस अपने गृह जनपद के लिए रवाना हुए।लोडर को पीयूष पुत्र रामशंकर चला रहा था।लोडर पर करीब 15 लोग सवार बताए गए हैं।वापस अपने उपरोक्त गांव जाने के दौरान लोडर सवार सभी लोगों में खुशियों और गाने बजाने का सिलसिला जारी था।अभी तेज रफ्तार लोडर तिर्वा ठठिया मार्ग पर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के पट्टी गांव के निकट पहुंचा,तभी इस मार्ग पर अंडरपास के निकट पानी भरे होने के कारण तेज रफ्तार लोडर चालक अनियंत्रण के कारण संतुलन खो बैठा और लोडर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया।दुर्घटना के बाद लोडर सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस बल और हल्का इंचार्ज राकेश पटेल पहुंचे।घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया।यहां घायलों का उपचार जारी था।घायलों में शिवम पुत्र धर्मेंद्र 14 वर्ष,गुड्डन पुत्री सुरेंद्र 8 वर्ष,सुषमा देवी पत्नी वीरभान 50 वर्ष,बंदना के घायल होने की खबर है।दुर्घटना में कुछ अन्य घायलों का उपचार भी उपरोक्त लोगों के अलावा मेडिकल कॉलेज में जारी था।