हसेरन तहसील गठन के विरोध में वकीलों की हड़ताल जारी
-मामला कन्नौज जिले की तहसील तिर्वा मुख्यालय पर अधिवक्ताओं की हड़ताल का
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कन्नौज जिले की नई तहसील हसेरन जल्द शुरू होगी, इस सुगबुगाहट पर बीते नौ दिनों से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल सोमवार को दसवें दिन भी जारी रही।बताते चलें कि कन्नौज जिले में अभी तक कन्नौज सहित छिबरामऊ और तिर्वा तहसील संचालित हैं। बीते कुछ समय से हसेरन को नई तहसील के रूप में संचालित कराए जाने की प्रक्रिया जारी है।जिले में हसेरन नई तहसील के रूप में संचालित होगी, इस पर तिर्वा तहसील के अधिवक्ता लगातार विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि, नई तहसील के शुरू होने से तिर्वा तहसील का क्षेत्रफल घटेगा और उनका काम भी प्रभावित होगा।वकीलों की मांग है कि अगर हसेरन को तहसील बनाया जाय तो तिर्वा तहसील क्षेत्र में पड़ोसी जनपद की ककवन तहसील को जोड़ा जाय, इसके अलावा कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भी जोड़े जाएं,जिससे तिर्वा तहसील का क्षेत्रफल कम ना हो और उनका कार्य भी प्रभावित ना हो।अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाती है तो अधिवक्ता एक बड़े और उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।बताते चलें कि उपरोक्त मामले पर सोमवार को दसवें दिन भी तिर्वा तहसील के वकीलों की कलम बंद हड़ताल जारी रही। सोमवार को जारी प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।