छात्र छात्राओं को स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण महा विद्यालय इटावा में कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के निर्देशन एवं अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा के कुशल नेतृत्व में नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को देशभक्ति, व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक कौशल इत्यादि विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की जा रही है । इसी क्रम में अधिष्ठाता द्वारा परिसर की सामूहिक रूप से सफाई का कार्यक्रम जिसमें समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षक, कर्मचारी ने प्रतिभाग किया । अधिष्ठाता द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए अवगत कराया कि हम सभी लोग संकल्प लें कि इस परिसर की साफ सफाई रखने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए गंदगी करने वालों पर भी रोक लगाएगी।इस परिसर में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ नियमित खेलकूद, योग एवं मेडिटेशन जैसे कार्यक्रम निरंतर अनिवार्य रूप चलाए जा रहे है एवं इन कार्यक्रमों में सहभागिता करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप इस परिसर में छात्रों के पंजीकरण की भी संख्या बढ़ती जा रही है। कुलपति के निर्देशानुसार महाविद्यालय में दो नए तकनीकी पाठ्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी एवं डाटा साइंस प्रारंभ करने के दिशा में भी योजना बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वर्तमान सत्र में लगभग 70 प्रतिशत प्रवेश हो चुके जबकि अभी काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है।
|