अनियंत्रित डंफर और ट्राले ने बाइक सवारों सहित तीन को रौंदा,दो की मौत
-मामला कन्नौज जिले में दो अलग अलग घटी दो सड़क दुर्घटनाओं का
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिले में दो अलग अलग घटी सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज तिर्वा में जारी था।बताते चलें कि पहली घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नौसारा गांव के निकट घटी।जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के झुलनापुर गांव निवासी 45 वर्षीय इकबाल पुत्र अजर हसन और 59 वर्षीय सत्वीर पुत्र हमीर अपने गांव से बाइक से तिर्वा बाजार करने को लेकर रवाना हुए थे।जैसे ही बाइक सवार नौसारा गांव के निकट पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने अनियंत्रण के कारण बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरे।घटना के दौरान डंफर चालक डंफर छोड़कर मौके से भाग निकलने में सफल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा। यहां उपचार के बाद हालात गंभीर होने के कारण सत्वीर को कानपुर के लिए भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं घायल इकबाल के उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी था।घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला सत्वीर की मौत पर जारी था।पुलिस को घटना को लेकर कार्यवाही हेतु शिकायती पत्र दिया गया है।थाना प्रभारी नीलम सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है,जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।दूसरी घटना कन्नौज जिले के सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र में दंदौरा बुजुर्ग गांव के सामने नेशनल हाईवे पर घटी।यहां एक अनियंत्रित ट्राले ने डिवाइडर तोड़कर दूसरी लाइन में पहुंचने के बाद सड़क किनारे खड़े एक युवक को रौंद दिया।इससे पहले कि अनियंत्रित ट्राला की चपेट में आकर बड़ा हादसा होता,सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से टकराने के बाद ट्राला रुक सका,जिससे बड़ा हादसा बाल बाल बच गया।बताते चलें कि दंदौरा गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित पुत्र नेकराम सड़क किनारे खड़े होकर अपने रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रहा था।इसी दौरान दोपहर दो बजे के करीब कानपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित हो गया, और सड़क की दूसरी साइड डिवाइडर तोड़ते हुए पहुंच गया।इसके बाद सड़क किनारे खड़े रोहित को अपनी चपेट में ले लिया।रोहित को चपेट में लेने के बाद ट्राला एक कंटेनर से जाकर भिड़ने के बाद रुका।मौके पर जहां कुछ अन्य लोग हादसे में बाल बाल बच गए वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को जिला अस्पताल भेजा।यहां डाक्टरों ने रोहित की मौत की पुष्टि कर दी।पुलिस ने जहां ट्राले को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं घटना के बाद फरार चालक की तलाश भी शुरू कर दी थी।मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना का शिकायती पत्र कार्यवाही हेतु दिया है।रोहित की मौत पर परिजनों के रोने बिलखने का सिलसिला जारी था।