विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस पर नरवल क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों ने सीखा हाथ धोने की सही तकनीक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर तहसील नरवल के सभी प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में आज विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को हाथ धोने की आवश्यकता, स्वास्थ्य से उसका सीधा संबंध तथा भोजन से पूर्व हैंडवॉश करने के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई।
शिक्षकों ने बच्चों को सही ढंग से हाथ धोने की विधि और उपयुक्त समय के बारे में विस्तार से समझाया। इसके बाद डेमो के रूप में सभी बच्चों को हैंडवॉश कराया गया, जिससे वे व्यवहारिक रूप से इस आदत को अपनाने के लिए प्रेरित हुए। विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से व्यापक जन-जागरूकता का वातावरण बना।
उप जिलाधिकारी नरवल विवेक मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय हरचंदखेड़ा में पहुंचकर बच्चों को हैंडवॉश के महत्व के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने शासन से उपलब्ध टीएलएम सामग्री, खेलकूद सामग्री और मिड डे मील की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की स्थिति की जांच कर उन्होंने शिक्षकों को लगातार शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने तथा मिड डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, किसी समस्या की स्थिति में तत्काल प्रशासन को अवगत कराने की सलाह दी।