तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराई, युवक की मौत, चालक को लिया हिरासत में
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रावतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। पीछे वाली सीट पर खिड़की के बाहर सिर निकाल कर बैठे युवक का सिर खंभे से टकरा गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आगे सीट पर बैठे ड्राइवर और उसके साथी को भी चोटें आई हैं। काकादेव निवासी कार मालिक सुशील का आंबेडकर पुरम में पानी का प्लांट है।
उनके मुताबिक मंगलवार रात मसवानपुर निवासी उनका कर्मचारी तनु मां की तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में ले जाने की बात कह कर कार ले गया था। सुबह सूचना मिली कि कार का एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस पूछताछ में गाड़ी चालक तनु ने बताया है कि अपने बगल की सीट बैठे मसवानपुर निवासी ऋतिक और पीछे सीट पर बैठे मसवानपुर निवासी शांतनु (18) के साथ तेज रफ्तार में शन्नेश्वर चौराहे की ओर आ रहा था। आगे मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई पीछे बैठे शांतनु का सिर खिड़की से बाहर था। शांतनु का सिर खंभे से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये मालिक से झूठ बोलकर गाड़ी लाए थे। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि चालक तनु को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।