युवक की चाकू से गोदकर हत्या का प्रयास
U- दो भाइयों का विवाद निपटाने गया था, आरोपी भाई गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रायपुरवा थानाक्षेत्र में दो भाइयों के बीच हो रहे विवाद को निपटाने पहुंचे युवक को आरोपी भाइयों ने चाकू मार दिया। चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा आरोपियों के हाथ में युवक लहूलुहान पड़ा था। परिजनों को देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने रायपुरवा पुलिस को जानकारी देकर घायल को हैलट अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एसीपी अनवरगंज ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अफीम कोठी, राखी मंडी निवासी सौरभ ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे घर के पास रहने वाले रामआसरे के बेटे विवेक व लक्की आपस में लड़ रहे थे। दोनों के बीच चल रही मारपीट को देख बड़े भाई शुभम उर्फ कल्लू छुड़ाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने मारपीट शुरू कर दी।इस दौरान विवेक ने भाई को पकड़ लिया और लक्की ने उनके पेट पर चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस दौरान चीख पुकार सुनकर इलाकाई व परिजन लोग मौके पर पहुंचे, और शुभम को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।तहरीर के आधार पर दो सगे भाइयों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घायल युवक की हालत स्थिर बनी है।
- अभिषेक कुमार राहुल, एसीपी अनवरगंज