जाजमऊ क्षेत्र में पहली बार शुरू हुई 24×7 एनआईसीयू सेवा
U-नासिर हॉस्पिटल एंड मैटर्निटी सेंटर में एम.सी.सी.ए .के सहयोग से हुई शुरुआत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जाजमऊ क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नासिर हॉस्पिटल एंड मैटर्निटी सेंटर में पहली बार नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) की शुरुआत की गई है। यह सुविधा एम.सी.सी.ए के सहयोग और समर्थन से संभव हो सकी है।नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल के लिए स्थापित यह एनआईसीयू यूनिट 24 घंटे और सातों दिन (24×7) उपलब्ध रहेगी, जिससे समय पर उपचार मिल सकेगा और नवजात शिशुओं के जीवन की रक्षा की जा सकेगी।नासिर हॉस्पिटल एंड मैटर्निटी सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर नासिर खान ने बताया कि जाजमऊ क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली एनआईसीयू सेवा है, जिसका उद्देश्य आसपास के इलाकों में नवजात शिशुओं को तत्काल और उच्चस्तरीय देखभाल प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को अपने बच्चों के इलाज के लिए दूर शहर के बड़े अस्पतालों में भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी एम.सी.सी.ए ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम जाजमऊ और आस-पास के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा। इस अवसर पर अनवर हुसैन, डॉक्टर शमसूद जमा, डॉक्टर अब्दुल्ला, डॉक्टर तनवीर,डॉ मोहम्मद आलम,अस्पताल के स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि इस नई सेवा से कई नवजातों की जान बचाई जा सकती है |