छठ पर्व पर सरसैया घाट पर अर्पित हुआ संध्या अर्घ्य, जिलाधिकारी की धर्मपत्नी ने की पूजा-अर्चना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर छठ पर्व के पावन अवसर पर सोमवार सायंकाल सरसैया घाट पर संध्या अर्घ्य का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि सिंह ने अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी के साथ मिलकर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूजा-अर्चना की।
पूरे घाट परिसर में श्रद्धा, भक्ति और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। आस्था से ओतप्रोत वातावरण में व्रती महिलाओं ने सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।