गुरु चरण सुहावा यात्रा आज पहुंचेगी शहर, सिख संगत और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
U-जाजमऊ से लेकर गुमटी गुरुद्वारा मार्ग तक होगा भव्य स्वागत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सिख समाज की आस्था और श्रद्धा से जुड़ी पवित्र गुरु चरण सुहावा यात्रा 28 अक्टूबर को कानपुर पहुंचेगी। इस ऐतिहासिक यात्रा में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज एवं माता साहिब कौर जी के पावन चरण पादुका का दर्शन करने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। यात्रा के स्वागत को लेकर पूरे शहर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है।
जाजमऊ से लेकर गुमटी गुरुद्वारा मार्ग तक दर्जनों स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। सिख संगतों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी यात्रा के स्वागत की तैयारियों में पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं।
विशेष रूप से संत समाज भी इस पवित्र यात्रा के स्वागत में आगे आया है। जाजमऊ पुल पर अरुण चैतन्य पुरी महाराज की अगवाई में बैंड बाजों घंटा घड़ियाल संग स्वागत होगा। यात्रा मार्ग में पड़ने वाले मठ मंदिरों में भी स्वागत की तैयारी की जा रही है। यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, पूर्व महापौर रविन्द्र पाटनी, पूर्व विधायक अजय कपूर, श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान हरविंदर सिंह (लॉर्ड), गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ के प्रधान हरजीत सिंह कालरा, अजीत छाबड़ा, जसविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, नीतू सागरी, रमिंदर सिंह, कमलजीत सिंह बग्गा सहित अनेक सिख नेताओं ने पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल से मुलाकात की। बैठक में प्रकाश पाल ने यात्रा मार्ग, कार्यक्रम स्थल एवं स्वागत स्थलों की विस्तृत जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गुरु चरण सुहावा यात्रा के सभी बिंदुओं पर पूरी गंभीरता से अमल होगा। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।श्री पाल ने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय, कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पावन चरण पादुका के दर्शन का अवसर कानपुरवासियों को प्राप्त हो रहा है। यात्रा के स्वागत में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता इस पवित्र आयोजन को और भी भव्य बनाएगी। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम अहमद, अनस उस्मानी और फैजल सिद्दीकी की अगुवाई में मुस्लिम समाज के लोग यात्रा का स्वागत करेंगे। यह दृश्य सामाजिक एकता और धार्मिक सद्भाव का अनुपम उदाहरण होगा।