पीएम मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत 2.35 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का अटल घाट, विसर्जन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मत्स्य संपदा के संरक्षण एवं निर्मल गंगा अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जनपद कानपुर नगर के अटल घाट पर 2.35 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी के प्रतिनिधि के रूप में उपेंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें मत्स्य अधिकारी सुनील सिंह ने प्रतिभागियों को मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, चिकित्सा सहायता योजना, शिक्षा सहायता योजना, निषाद राज बोट योजना तथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में उपनिदेशक मत्स्य, कानपुर नगर के प्रतिनिधि के.सी. वर्मा भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर उत्साही मत्स्य पालक गिरजा शंकर ने मत्स्य संपदा के संरक्षण एवं मत्स्य पालन के सतत विकास पर अपने विचार व्यक्त किए तथा उपस्थित जनों से छोटे आकार की मछलियों के शिकार से परहेज करने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि उपेंद्र शुक्ला ने मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी को कोई समस्या होती है तो वह सीधे विभाग से संपर्क करें। उन्होंने यह भी बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मत्स्य पालक बिना भूमि बंधक के ₹1.60 लाख तक का ऋण मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर प्राप्त कर अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं।अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों से विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।
|