मोतीझील में डीएम ने श्री गुरु नानक जयंती में प्रतिभाग कर मत्था टेका
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर मोतीझील में श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गुरु नानक देव जी को नमन किया और गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपदवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश समाज को एकता, सद्भाव, मानवता और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन सच्चाई, समानता और करुणा के आदर्शों से परिपूर्ण रहा है, जो मानवता के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेगा। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने शबद-कीर्तन और लंगर सेवा में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। जिलाधिकारी ने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की भावना को और मजबूत करते हैं।