कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली पर जिलाधिकारी ने किया दीपदान एवं गंगा आरती
*देव दीपावली पर कानपुर विश्वविद्यालय के छात्रों की विशेष प्रस्तुति “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर सजाया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के पावन अवसर पर आज जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि सिंह के साथ सरसैयाघाट स्थित गंगा तट पर पहुँचकर दीपदान किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी दम्पत्ति ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से गंगा आरती में सहभागिता की तथा गंगा माता से जनपद के सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।गंगा तट दीपों की जगमगाहट से आलोकित हो उठा। भक्ति संगीत और आरती की गूंज से सम्पूर्ण वातावरण दिव्यता एवं आध्यात्मिकता से परिपूर्ण हो गया।कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने दीपदान एवं आरती में सहभागी बनकर पुण्य अर्जित किया।देव दीपावली के पावन अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (कानपुर विश्वविद्यालय) के फैशन डिजाइन विभाग की छात्राओं एवं छात्रों ने अपनी सृजनशीलता और कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।फैशन डिजाइनर एवं लेक्चरर संध्या वर्मा के निर्देशन में विश्वविद्यालय की टीम ने “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर आकर्षक साज-सज्जा एवं कलात्मक प्रस्तुति तैयार की, जिसने सरसैयाघाट को और भी मनोहर बना दिया।इस टीम में रवि मिश्रा, माही शर्मा, शैलजा सोनी, राशी सिंह, सुष्मिता निषाद एवं नैना चौबे शामिल रहे, जिन्होंने मिलकर अपनी रचनात्मकता से गंगा आरती स्थल को रंग, प्रकाश और भावनाओं से भर दिया।उपस्थित जनसमूह ने छात्रों की कलात्मकता एवं सामाजिक संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रस्तुतियाँ न केवल सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाती हैं, बल्कि नई पीढ़ी में रचनात्मक ऊर्जा और देशभक्ति का संचार भी करती हैं।इस अवसर पर समस्त अपर जिलाधिकारीगण एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।