सांसद–विधायक खेल स्पर्धा के तहत शतरंज एवं बैडमिंटन हुई प्रतियोगिताएं
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | युवा कल्याण विभाग द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा 12 से 14 नवम्बर 2025 तक केंद्रीय विद्यालय कैंट एवं ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के अंतिम शतरंज विधा की प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय कैंट में संपन्न हुई। शतरंज अंडर-14 वर्ग में सिद्धार्थ प्रथम, आयुष द्वितीय और आराध्या शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। शतरंज अंडर-17 बालक वर्ग में करण वर्मा प्रथम और प्रखर शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर-19 बालक वर्ग में पवन सिंह यादव प्रथम और श्रीनिवास द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर-17 बालिका वर्ग में मान्या पांडे प्रथम और मन्नत द्वितीय रही। कल आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में आयुष प्रथम, ध्रुव द्वितीय और आयुष राजपूत तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर-19 बालिका वर्ग में शिवांशी प्रथम और अन्या द्वितीय स्थान पर रहीं।
अंडर-17 बालक वर्ग में जगत प्रथम और सार्थक द्वितीय स्थान पर रहे। भारोत्तोलन अंडर-17 बालक वर्ग में अनमोल प्रथम, पक्सल द्वितीय और अनंत तृतीय स्थान पर रहे। भारोत्तोलन सीनियर वर्ग में आयुष श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिताएँ उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। अगले चरण की सांसद–विधायक खेल स्पर्धा आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है।युवा कल्याण विभाग ने सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे सांसद पोर्टल तथा युवा साथी पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।