आईआईटी कानपुर ने ऑनलाइन माध्यम से उत्कृष्टता को किया सुलभ
U-अब देशभर के विद्यार्थी उठा सकेंगे पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स का लाभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। आज के समय में उन्नत और फ्लेक्सिबल शिक्षण की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है। कई पेशेवर और स्नातक अपनी नौकरियों या स्थानांतरण की सीमाओं के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते।इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर) ने अपने ऑनलाइन स्नातकोत्तर कार्यक्रम एम.टेक., एम.एससी. और स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू किए हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आईआईटी स्तर की गुणवत्ता वाली शिक्षा को पूरे देश और विदेशों के विद्यार्थियों तक पहुंचाना है। यह पहल समावेशी उत्कृष्टता की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो शिक्षा की पहुंच को बढ़ाते हुए भी शैक्षणिक दृढ़ता से कोई समझौता नहीं करती।सभी पाठ्यक्रमों का लगभग 85 प्रतिशत भाग आईआईटी कानपुर के नियमित प्राध्यापकों और दीर्घकालिक अतिथि शिक्षकों द्वारा तैयार और प्रस्तुत किया जाता है। उद्योग विशेषज्ञों को सीमित रूप से शामिल किया गया है ताकि विद्यार्थियों को व्यावहारिक और अंतःविषय दृष्टिकोण प्राप्त हो सके। इस प्रकार शिक्षण में शैक्षणिक दृढ़ता और वास्तविक जीवन की प्रासंगिकता के बीच संतुलन स्थापित किया गया है।प्रत्येक पाठ्यक्रम में निष्पक्ष और ट्रांसपेरेंट मूल्यांकन पर विशेष ध्यान दिया गया है। कुल अंकों का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा प्रत्यक्ष परीक्षा से प्राप्त किया जाएगा, जो देश के प्रमुख शहरों में अधिकृत परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। यह नीति आईआईटी कानपुर की डिग्री की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को बनाए रखने में सहायक है। अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ मूल्यांकन किया जाएगा।ऑनलाइन शिक्षा में प्रयोगात्मक या व्यवहारिक प्रशिक्षण एक बड़ी चुनौती होती है। इस दिशा में आईआईटी कानपुर ने वर्चुअल प्रयोगशालाओं, डिजिटल सिमुलेशन और परियोजना-आधारित शिक्षण जैसी आधुनिक तकनीकों को शामिल किया है, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक प्रयोगों जैसा अनुभव प्राप्त हो सके।आईआईटी कानपुर ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए: 16 नवम्बर 2025 तक आवेदन करें।प्रवेश परीक्षा से मुक्त अभ्यर्थियों के लिए: 2 दिसम्बर 2025 तक आवेदन करें। विशेष प्रारंभिक बैच ऑफर केवल जनवरी 2026 बैच के लिए उपलब्ध है।