डीएम ने किया कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बिठूर स्थित कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय केंद्र, नगर पंचायत बिठूर का औचक निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान ईओ बिठूर दिव्या गुप्ता बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित पाई गईं, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। निरीक्षण में पाया गया कि शीत ऋतु के दृष्टिगत लगाए गए तिरपाल कई स्थानों पर फटे थे, पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध नहीं था, गौशाला परिसर में साफ-सफाई अत्यंत खराब पाई गई तथा आवश्यक अभिलेख भी निरीक्षण के समय उपलब्ध नहीं कराए गए। कक्ष में चौकर अव्यवस्थित तरीके से रखा पाया गया जो उसका उपयुक्त स्थान नहीं था, वहीं निरीक्षण के दौरान उपस्थित वरिष्ठ सहायक श्री मारुति मिश्रा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इन अव्यवस्थाओं एवं कर्तव्यहीनता को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने ईओ दिव्या गुप्ता तथा वरिष्ठ सहायक मारुति मिश्रा के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शीत ऋतु के दृष्टिगत जनपद की सभी गौशालाओं में पशुओं के बचाव हेतु समुचित व्यवस्थाएँ तत्काल सुनिश्चित की जाएँ तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय स्थित गौशालाओं के पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण एवं परिवीक्षण सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान प्राप्त होने वाली कमियों का समयबद्ध निस्तारण करनासुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की गौशालाओं की व्यवस्थाओं को पूर्ण एवं सुचारू रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह एवं तहसीलदार सदर विनय द्विवेदी उपस्थित रहे।
|