मेगामाल में दिया गया रक्षात्मक ड्राइविंग और अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण
U-दुर्घटना के तीन करण लापरवाही, आज्ञानता और जल्दबाजी है
U-सुरक्षित यात्रा का आधार रक्षात्मक ड्राइविंग है
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वधान में मॉल रोड नरोना चोराहे के पास मेगामाल में रक्षात्मक ड्राइविंग और अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण मॉक ड्रिल की गई लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग मॉक ड्रिल के माध्यम से करते रहना चाहिए जिससे उपकरणों की क्रियाशीलता पता चलती है लखन शुक्ल ने बताया किसी घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। शुक्ला ने बताया आग ऑक्सीजन ईंधन तथा उचित ताप के मिलने पर ही लगती है। इन तीन तत्व में किसी एक को कम या हटा दे तो आग पर काबू पाया जा सकता है।श्री शुक्ला ने कृतिम स्ट्रेचर बनाने की विधि घयालो की लोडिंग अनलोडिंग तारिके बताय प्रतिभागियो को फायर बीटर का उपायोग वेक्लपिक फायर बीटर बनाना इत्यादि की जानकारी दी जिससे जन और धन की सुरक्षा की जा सके इस अवसर पर हेडेंट सिस्टम चलाया जाना, फायर मॉनिटर, फोम मॉनिटर, होजरील सिस्टम की ऑपरेटिंग का अभ्यास अग्निशामक यंत्र एबीसी, सीओटू ,एएफएफएफ फ़ॉर्म का उपयोग किस आग में किस तरह क्या जाना है का प्रेजेंटेशन किया गया श्री शुक्ला ने सुरक्षित ड्राइविंग के साथ सुरक्षित यात्रा पर चर्चा की ट्रैफ़िक नियमो का पालन करके हम अपना और अपनो का आगमन सुरक्षित कर सकते हैं इस अवसर पर मेगामाल के सुरक्षा अधिकारी मेजर अख्तर अली, अग्नि सुरक्षा अधिकार ब्रज राज सिंह , प्रदीप (पी.आर.ओ.) श्याम सुंदर, फ़ेजी, कृष्ण कश्यप कर्मचारी सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।