मार्शल आर्ट्स की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | नानचाकू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया चेयरमैन डॉ रोहित सक्सेना और राष्ट्रिय अध्यक्ष मालिक विजय कपूर के आदेश द्वारा नियुक्त एग्जामिनर जनरल सेक्रेटरी एवं फाउंडर सिहान बाबुल वर्मा सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जो भारत में मार्शल आर्ट्स की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में लगभग 50 से ज्यादा विभिन्न जिलों के मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों, कोचों ने प्रतिभाग किया और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस सेमिनार की शोभा बढ़ाने वाले गणमान्य अतिथियों में नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं महासचिव बाबुल वर्मा कोषाध्यक्ष सीमा वर्मा सीनियर खिलाड़ी अथर्व वीर और लगभग 12 जिलों के खिलाड़ी व प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को समर्थन दिया। ओडिशा के चेयरमेन डा हरिप्रसाद पटनायक उत्कल कराते स्कूल के फाउंडर एवम् जेनरल सेक्रेटरी दीपक समानता और कोषाध्यक्ष सपन मिश्रा द्वारा बहुत ही सुंदर और अनुशासित ढंग से कार्यक्रम आयोजित किया राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. रोहित सक्सेना और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक विजय कपूर सर को विशेष धन्यवाद दिया गया, जिनके निरंतर समर्थन ने इस परीक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह सेमिनार नानचाकू समुदाय को और मजबूत करने तथा भारत की इस मार्शल आर्ट में उत्कृष्टता को पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से संपन्न हुआ। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के और भी आयोजनों का वादा किया |
|