यूपीयूएमएस में अमृत फार्मेसी को स्थापित करने के लिए हुआ एमओयू साइन
*“अमृत फार्मेसी: सस्ती और गुणवत्तायुक्त दवाओं की उपलब्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम” - कुलपति
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई/इटावा।त्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में अमृत फार्मेसी को स्थापित करने के लिए माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह के निर्देशन में वित्त अधिकारी जगरोपन ने एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग(एमओयू)साइन किया ।
माननीय कुलपति जी ने कहा कि आने वाले समय में मरीजों को सस्ती और गुणवत्तायुक्त दवाओं की उपलब्धता की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी स्वास्थ्य पहल के अंतर्गत स्थापित अमृत फार्मेसी का उद्देश्य अस्पतालों में आने वाले मरीजों को रियायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ और आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराना है।
अस्पताल में अमृत फार्मेसी पारदर्शिता, गुणवत्ता और सुलभता के सिद्धांतों पर आधारित होगी जिसका लाभ प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीजों को मिलेगा जिससे उन्हें सस्ती दवाई उपलब्ध कराई जा सकेगी।
अमृत फार्मेसी क्या है?
अमृत योजना वर्ष 2015 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉन्च की गई थी।
इसका संचालन एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड (मंत्रालय के अंतर्गत एक मिनी रत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम )द्वारा किया जाता है।
कम लागत वाली दवाओं और चिकित्सा सामग्री मरीज को उपलब्ध कराना
मरीजों तक सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाओं की सुलभ आपूर्ति
इम्प्लांट, सर्जिकल और डिस्पोज़ेबल आइटम रियायती दरों पर उपलब्धता
अमृत फार्मेसी केंद्र पर विश्वसनीय और किफायती स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना व यह योजना उद्देश्य में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के समान है, क्योंकि दोनों ही नेटवर्क का लक्ष्य है—हर मरीज तक सस्ती दवाएँ और स्वास्थ्य सामग्री पहुँचाना।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमाकांत ,संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आदेश कुमार ,चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के.बी अग्रवाल उपस्थित रहे।