बिना डाक्टर की सलाह के न ले एंटीबायोटिक, नही हो हो सकते है दुष्परिणाम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसगीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के माइकोबायोलॉजी विभाग में अर्न्तगत एंटीमाइक्रोबायल रजिस्टेंस जागरूकता सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला, उप प्राचार्या डॉ रिचा गिरी, प्रमुख अधीक्षक डॉ आर.के सिंह व माइक्रोबायोलॉजी की विभागध्यक्ष डॉ मधू यादव के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम 18 से लेकर 24 नवम्बर, 2025 तक मनाया जायेगा। कार्यक्रम में जिसका मुख्य उद्देश्य एंटीमाइक्रोबायल दवाइयों के सही उपयोग एंव बढ़ते प्रतिरोध के प्रति जागरूकता बढाना है। इस वर्ष की थीम फॉर ईयर 2025 एक्ट नाउ प्रोटेक्ट ऑवर प्रेसेंट सिक्योर फ्यूचर रहा।
माइक्रोबायोलॉजी की विभागध्यक्ष डॉ मधु यादव ने बताया कि अक्सर कोई भी समस्या होने पर लोग एंटीबायोठिक दवाओ को लेना शुरू कर देते है या फिर किसी झोलाछाप डाक्टर के चक्कर में फंस कर मरीज की हालत को गंभीर बना देते है। ऐसे में झोलाछाच डाक्टरो से बचना चाहिए, बिना डाक्टर की सलाह के कोई भी दवा नही खानी चाहिए विशेष कर एंटीबायोटिक। इसके साथ उन्होने बताया कि मरीज को डाक्टर की देखेरख में दवाओ का पूरा कोर्स करना चाहिए और बीच में दवा को नही छोडना चाहिए। उन्होंने कहा कि डब्लूएचओ ( विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मानके के अनुसार वर्ष 2021 में 2.57 लाख मौते रजिस्टेंस के कारण हुई है। क्यों कि अक्सर लोग दवाओ को छोड देते है। बुधवार को एम०बी०बी०एस० पैरा एस 2 के छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया जायेगा। रैली प्रधानाचार्य कार्यालय पोर्टिको से प्रारम्भ होकर लाल लाजपत राय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय तक जा कर एन्टीबायोटिक के सही उपयोग एवं विचारशून्य प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विभिन्न संकाय सदस्यों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ को जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य रूप इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पेट्रन डीन एवं प्रधानाचार्य डा० संजय काला, एंव उपप्रधानाचार्य डा० रिचा गिरि व प्रमुख अधीक्षक लाला लाजपत राय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय डा० आर० के० सिंह के द्वारा प्रारम्भकिया गया एंव इस कार्यक्रम का संचालन डा० मधु यादव विभागाध्यक्ष , संगठन चेयरपर्सन डा० रजनी सिंह आर्गनाइजर सेक्रेटरी एएमआर नोडल अधिकारी तथा डा० मनोज कुमार सह आर्गनाइजर सेक्रेटरी द्वारा किया गया।