यूपीयूएमएस में तंबाकू निषेध क्लिनिक का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के श्वसन रोग विभाग के तत्वावधान में “तंबाकू निषेध क्लिनिक” का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह द्वारा किया गया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस क्लिनिक का उद्देश्य विद्यार्थियों, युवाओं एवं आम जनमानस को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों, इससे उत्पन्न बीमारियों तथा तंबाकू छोड़ने के प्रभावी उपायों के प्रति जागरूक करना है। यहाँ मरीजों की काउंसलिंग कर उन्हें तंबाकू छोड़ने में सहायक चिकित्सा व मनोवैज्ञानिक परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार ने तंबाकू सेवन से होने वाले बहुआयामी नुकसान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “तंबाकू न केवल कैंसर का कारण बनता है, बल्कि यह हृदय, फेफड़ों, दांतों एवं प्रजनन स्वास्थ्य को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। तंबाकू मुक्त समाज का निर्माण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है|भारत में प्रतिवर्ष लाखों लोग तंबाकू जनित रोगों से असमय मृत्यु को प्राप्त होते हैं। उन्होंने तंबाकू छुड़ाने के प्रभावी उपायों — जैसे काउंसलिंग, निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी, समूह सहायता सत्र एवं राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2356 — की जानकारी दी।डेंटल विभाग की डॉ. प्रेरणा कटारिया ने इस अवसर पर उपस्थित मरीजों को मौखिक स्वच्छता के महत्व एवं तंबाकू से दांतों को होने वाले नुकसान के विषय में जागरूक किया।कार्यक्रम का समापन डॉ. कौस्तभ कुण्डू (सहायक प्रोफेसर, मनोरोग विभाग) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।यह तंबाकू निषेध क्लिनिक न केवल जनजागरूकता बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि विश्वविद्यालय परिसर में “तंबाकू मुक्त वातावरण” के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।यह क्लिनिक प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी और इसे डेंटल, श्वसन एवं मनोरोग (साइकेट्री) विभागों के संयुक्त सहयोग से चलाया जाएगा।
|