यूपीयूएमएस एवं पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम”
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटाव।पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र, सैफई में आज उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस), सैफई के सहयोग से “जनरल हेल्थ चेकअप एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति जी ने ग्रामीण एवं कृषक वर्ग के लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता को समाज की बुनियादी आवश्यकता बताते हुए कहा कि "स्वस्थ नागरिक ही सशक्त समाज की नींव हैं, और चिकित्सा संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सेवा और जागरूकता का संदेश पहुंचाएं।”
कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम एवं जैविक किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ माननीय कुलपति जी ने किया जो ग्रामीण विकास और समग्र स्वास्थ्य उन्नयन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के संयोजक व आपातकालीन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि"भविष्य में भी यूपीयूएमएस और पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त सहयोग से ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंच सके।”
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं कृषक समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध कराना था|
पंजाब नेशनल बैंक के जनरल मैनेजर, (कृषक प्रशिक्षण केन्द्र) उदय कुमार महापात्र , निदेशक श्री विपिन कुमार यादव ने कार्यक्रम में भाग लेकर सहयोग प्रदान किया|इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारीगण एवं विश्वविद्यालय के चिकित्सा संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।