डॉ. अजय राजपूत ने "IAACON-2025"लखनऊ में वक्ता के रूप में दिया व्याख्यान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा)।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अस्थि रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार राजपूत, (सैफई ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन सचिव) को प्रतिष्ठित IAACON-2025 (इंडियन ऑर्थोप्लास्टी एसोसिएशन कॉन्फ्रेंस) में राष्ट्रीय अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित हुआ, जिसमें देश-विदेश के वरिष्ठ आर्थ्रोप्लास्टी विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों ने भाग लिया।
डॉ. अजय राजपूत ने इस अवसर पर “ मैनेजमेंट आफ पेरिप्रोस्थेटिक हिप जॉइंट इंफेक्शन” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने पेरिप्रोस्थेटिक हिप ( कुल्हा) जॉइंट संक्रमण के कारणों, रोगजनन, शीघ्र निदान की आधुनिक तकनीकों, संक्रमण की रोकथाम और उपचार ; स्वयं के क्लिनिकल अनुभव एवं अंतरराष्ट्रीय शोध अध्ययनों के उदाहरण साझा किए, जिससे प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।
इस उपलब्धि पर यूपीयूएमएस के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने डॉ. राजपूत को बधाई दी एवं संस्थान की अकादमिक प्रतिष्ठा में वृद्धि करने के लिए उनकी सराहना की।
अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने भी इसे विभाग के लिए गर्व का क्षण बताया।