ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता गतिविधियों की शुरुआत की
U- छोटी पहचान बड़ी जीत हर महिला के लिए नई उम्मीद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष्य में रीजेंसी हेल्थ ने के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता गतिविधियों की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को ब्रेस्ट कैंसर की जल्दी पहचान, रोकथाम और देखभाल के महत्व के प्रति जागरूक करना है। अभियान का संदेश “छोटी पहचान, बड़ी जीत, हर महिला के लिए नई उम्मीद” इस बात पर केंद्रित है कि समय पर पहचान और सही इलाज से कैंसर को हराया जा सकता है। इस अभियान के तहत रीजेंसी हेल्थ की टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों ग्रीन पार्क (सिविल लाइंस), नाना राव पार्क (फूल बाग), कारगिल पार्क (मोतीझील), सेंट्रल पार्क (शास्त्री नगर), संजय वन (किदवई नगर) और साउथ एक्स मॉल में जाकर नागरिकों को ब्रेस्ट कैंसर के खतरे और उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। अभियान में सेल्फ एग्जामिनेशन और रेगुलर स्क्रीनिंग के महत्व पर विशेष बल दिया गयाऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने बताया कि भारत में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला कैंसर है, जो कुल महिला कैंसर मामलों का लगभग 27% है। ये आंकड़े एक पब्लिक हेल्थ चेतावनी की ओर संकेत देते हैं। डॉक्टरों ने बताया कि अगर जल्दी कैंसर की पहचान हो जाए तो इससे बचने की संभावना 90% बढ़ जाती है। इसलिए रेगुलर स्क्रीनिंग और जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण है। इस संदेश को पूरे शहर में फैलाने के लिए रीजेंसी हेल्थ की टीमों ने पिंक रिबन अभियान के तहत नागरिकों से सीधे संवाद किया, उन्हें जानकारी वाले पंपलेट बांटे और जागरूकता सेशन करवाया। हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स ने सेल्फ एग्जामिनेशन तकनीक को करके दिखाया, मिथकों को दूर किया और महिलाओं को जल्दी हस्तक्षेप तथा रोकथाम के लिए समय पर जांच करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।इस मौके पर रीजेंसी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डॉयरेक्टर और फाउंडर डॉ अतुल कपूर ने बताया, “रीजेंसी में हम जागरूकता को रोकथाम का आधार मानते हैं। हर साल ब्रेस्ट कैंसर से हजारों महिलाएं ग्रसित होती हैं। ब्रेस्ट कैंसर की जल्दी पहचान से यह परिदृश्य पूरी तरह से बदल सकता है। हमारा प्रयास है कि ऐसी सुविधा दी जाए, जिससे कोई भी महिला मदद मांगने या स्क्रीनिंग करवाने में संकोच न करे। जानकारी बढ़ा करके और समय पर कार्रवाई को बढ़ावा देके हमारा उद्देश्य है कि हर महिला को स्वस्थ, लंबा और आत्मविश्वास से भरी जिंदगी जीने का मौका मिले।" रीजेंसी हॉस्पिटल्स के सीईओ अभिषेक कपूर ने बताया, “इस पहल के जरिए हम ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता हॉस्पिटल की दीवार से बाहर हमारे लोगों के बीच फैलाना चाहते थे।