ईसीजी पुस्तक का लोकार्पण ....
सैफई (इटावा)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में मेडिसिन विभाग के सहयोग से “Electrocardiography (ECG)” विषय पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण समारोह गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे|
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात पुस्तक का औपचारिक विमोचन माननीय कुलपति महोदय एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।
पुस्तक के लेखक डॉ. सुशील कुमार यादव, एसोसिएट प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, ने कहा—
"ECG चिकित्सकों के लिए एक अत्यंत उपयोगी जाँच है, किंतु इसकी बारीकियों को समझना अक्सर विद्यार्थियों के लिए कठिन होता है। इस पुस्तक के माध्यम से मैंने प्रयास किया है कि विद्यार्थी अपनी मातृभाषा में इस विषय को सरलता से समझ सकें और बेहतर चिकित्सक बन सकें।
प्रो. (डॉ.) अजय सिंह, माननीय कुलपति, ने डॉ. सुशील की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक चिकित्सा शिक्षा में भाषाई बाधाओं को दूर करने की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है|यह पुस्तक भविष्य के डॉक्टरों के लिए एक मार्गदर्शक सिद्ध होगी।
डीन प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से विद्यार्थियों को ECG की मूलभूत अवधारणाएँ सरल रूप में प्राप्त होंगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि ऐसी पुस्तकों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी और यह प्रयास विद्यार्थियों एवं युवा चिकित्सकों के लिए प्रेरणादायी होगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित सिंह ने कहा कि यह पुस्तक विश्वविद्यालय के अकादमिक वातावरण को और सशक्त बनाएगी तथा चिकित्सा शिक्षा में हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ाएगी।