जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का किया आकस्मिक निरीक्षण 
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शासन की तीन सदस्यीय टीम ने  जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम ने इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर , पैथोलॉजी, सिटी-स्कैन सेंटर और मेडिसिन डिपार्टमेंट सहित अस्पताल के कई संवेदनशील हिस्सों का बारीकी से ऑडिट किया और डॉक्टरों की हाजिरी व ड्यूटी रेकॉर्ड भी चेक किए।टीम का सीओसीटीएबी डॉ. संजीव कुमार  मेरठ डॉ. परवेज केजीएमयू डॉ. मोहम्मद अतहर  कन्नौज निरीक्षण के मुख्य बिंदु इमरजेंसी वॉर्ड की व्यवस्थाएँ और रोगियों को मिलने वाली तत्काल सुविधाएँ।ऑपरेशन थिएटर की कार्यप्रणाली, उपकरण और स्टाफ की उपलब्धता।पैथोलॉजी व सिटी स्कैन सेंटर की कार्यप्रणाली व रिपोर्टिंग समय।मेडिसिन विभाग में दवाओं, बिस्तरों व डॉक्टरों की उपलब्धता।डॉक्टरों की हाजिरी (ड्यूटी रेकॉर्ड) व शिफ्ट संचालन की पारदर्शिता।
सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के दौरान टीम को दिए गए कुछ बयान और दस्तावेजों में पारदर्शिता न होने और आवश्यक जानकारियों को छुपाने/भ्रामक जानकारी देने पर डॉ. संजय काला ने किया गुमराह,और सच्चाई से भटकाने का प्रयास कियाइंस्पेक्शन टीम ने कहा कि उन्होंने रोगियों के इलाज में मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ रिकॉर्ड, उपकरण और स्टाफ की उपस्थिति की हर बिन्दु पर जांच की है। निरीक्षण के निष्कर्षों और साक्ष्यों के आधार पर टीम अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी  जिसमें यदि अनियमितताएँ पाई जाती हैं तो आगे कड़वाई की सिफारिश भी की जा सकती है।अगला कदम
टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन (राज्य सरकार/स्वास्थ्य विभाग) को भेजेगी।रिपोर्ट के आधार पर शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर आगे की कार्रवाई (आंतरिक जांच/निगरानी/अन्य वैधानिक कदम) की घोषणा की जा सकती है।