आइये अपने स्वास्थ्य और स्वस्थ भारत के लिए दौड़े कार्यक्रम का आगाज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | चलो दौड़ें अपने स्वास्थ्य और फिट भारत के लिए विषय पर राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा फिटनेस रन का आयोजन”राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (एनपीसी), जो कि. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीनस्थ एक विभाग है, के क्षेत्रीय निदेशालय, कानपुर ने चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के सहयोग से 29 अक्टूबर 2025 को सुबह 9:00 बजे चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर में "आइए अपने स्वास्थ्य और स्वस्थ भारत के लिए दौड़ें" विषय पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 का आयोजन किया। यह दौड़ यूटिलिटी भवन से मुख्य द्वार, कंपनी बाग चौराहा तक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के "स्वच्छता से सेवा की ओर" अभियान के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य एक उत्पादक राष्ट्र के लिए स्वास्थ्य, स्वच्छता और फिटनेस के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।इस कार्यक्रम का शुभारंभ चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, डॉ. मुनीश कुमार एवं एनपीसी कानपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रजत शर्मा द्वारा ध्वजारोहण के माध्यम से किया गया। जिसमें राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा “स्वच्छ एवं फिट भारत” के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का संकल्प दोहराया गया।चंद्रशेखर आज़ाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं लगभग 130 छात्र-छात्राओं और एनपीसी कानपुर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने फिटनेस रन में सक्रिय रूप से भाग लिया, जो एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण के प्रति उनके अपार उत्साह और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। l कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हे पेय आदि वितरत किया कार्यक्रम के समन्वयकर्ता उज्ज्वल नारायण, उपनिदेशक एवं प्रीती गंगवार उपनिदेशक थे l
|