यूपीएएसआईकॉन - 2025 मनाएगा अपनी गोल्डन जुबली
U- एक हजार से ज्यादा विशेषज्ञ करेंगे यूपीएएसआईकॉन - 2025 में शिरकत
U- 7 से 9 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा यूपीएएसआईकॉन - 2025
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल से संबद्ध हैलेट के सुपर स्पेशलिटी पीजीआई में यूपीएएसआईकॉन - 2025 के तीन दिवसीय स्वर्ण जयन्ती सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। इस इस आयोजन को लेकर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ जी डी यादव, डॉ प्रेम शंकर व अन्य चिकित्सकों ने साथ मिल कर एक प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान प्रो. डॉ जी.डी यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत देश- विदेश के 1000 से ज्यादा विशेषज्ञ आ रहे जो पीजी स्टूडेंट्स को सर्जरी की नई अत्याधुनिक विधियों के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही वीडियो और लेक्चर के माध्यम से छात्रों को सीखायेंगे।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ जीडी यादव, (सर्जरी,विभागाध्यक्ष) ने बताया कि वर्ष 1975 में सुप्रसिद्ध डॉ ताराचंद्र ने सेंट्रल एएसआईकॉन से पहला यूपी चौप्टर बनाया, तब से प्रतिवर्ष यूपीएएसआईकॉन इसका आयोजन करता चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि यूपीएससीकान -25 में 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती का आयेजन करने जा रहा है जो कि 7 नवम्बर से 9 नवम्बर , 2025 तक आयोजित किया जायेगा।
सर्जरी विभागध्यक्ष प्रो. डॉ जी.डी.यादव ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व 6 नवम्बर, 25 को पीएमएसएसवाई ब्लॉकमें प्री कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप आयेजित की जायेगी , जिसमें विशेषज्ञ सर्जन नवीनतम तकनीकीें एवं शोध अनुभवो को प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यशाला युवा सर्जनो के लिए सीखने और संवाद का उत्कृष्ट मंच बनेगा। श्री यादव ने बताया कि पहले 500 से 600 डाक्टरो का ही पंजीकरण होता था,लेकिन इस बार 1500 से 2000 तक विशेषज्ञो के आने की संभावना है। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से डॉ युक्तेशवर मिश्रा, डॉ विकास कटियार, डॉ आर.के जौहरी समेत अन्य वरि. चिकित्सक मौजूद रहे।
हर प्रकार की सर्जरी के बारे में दी जायेगी जानकारियां
डॉ जी.डी यादव ने बताया कि इस वर्कशॉप में सभी प्रकार की सर्जरी जैसे हार्निया, पेक्रियाज, प्लास्टिक सर्जरी , पीड्रियाटिक सजैरी जैसे महत्वपूर्ण सर्जरी की जानकारी दी जायेगी और इसको वीडियों के माध्यम से लाइव भी दिखाया जायेगा ताकि छात्रो को समझने और सीखने में आसानी हो सके।
यह होंगे यूपीएएसआईकॉन - 2025 समिति के सदस्य
प्रो. डॉ जी.डी. यादव ने बताया कि डॉ प्रेम शंकर व डॉ आर.के.सिंह संगठन के अध्यक्ष होंगे। तो वही डॉ आर.के.मौर्य और डॉ विकास कटियार आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य के रूप में व्यवस्थाओ व युवा सर्जनो के प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
- रोबोटिक सर्जरी का होगा प्रदर्शन
डॉ यादव ने बताया कि कार्यक्रम में रोबोटिक सर्जरी का भी प्रदर्शन होगा, जिसमें ष्मंत्रा रोबोटिक सिस्टमष् की मदद से सर्जरी की बारीकियां सिखाई जाएंगी। डॉ. यादव ने बताया कि अब सर्जन को अल्ट्रासाउंड करना भी आना चाहिए, इसलिए इस सम्मेलन में अल्ट्रासाउंड की प्रशिक्षण कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।
- पहली बार दी जाएगी 6 प्रकार की ट्रेनिंग
इस चार दिवसीय सम्मेलन में छह प्रकार की सर्जरी की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश में इस तरह का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। लखनऊ, नोएडा, बैंगलुरु, रांची, चेन्नई, मुंबई, आंध्र प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों से डॉक्टर इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं।
डॉ. यादव ने बताया कि यह आयोजन सर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक और अनुभव साझा करने का एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को नई दिशा देगा।