प्रीवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने के लिए लगा मेगा मल्टीस्पेशलिटी निःशुल्क शिविर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पारस हेल्थ, कानपुर ने अपने हॉस्पिटल परिसर में रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक मेगा मल्टीस्पेशलिटी फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का उद्देश्य लोगों में रोकथाम आधारित स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना, बीमारियों का समय पर पता लगाना और सही इलाज की शुरुआत सुनिश्चित करना था। कैंप में कोलेस्ट्रॉल, शुगर, ब्लड प्रेशर और ईसीजी जैसी कई जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं। इसका मकसद लोगों को संभावित स्वास्थ्य खतरों के बारे में पहले से जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए प्रेरित करना था। इस पहल के बारे में बात करते हुए पारस हेल्थ कानपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर रजत बजाज ने कहा , “पारस हेल्थ कानपुर में हमारा फोकस सिर्फ डायग्नोस्टिक टेस्ट पर ही नहीं होता है। हमारा उद्देश्य रोकथाम वाले स्वास्थ्य पर चर्चा को बढ़ावा देना है और इस कैम्प के जरिये हम इस बात को जनता तक सीधे पहुँचाने में कामयाब हुए। साथ ही हमने उनकी समस्याएं समझकर उन्हें लंबे समय तक स्वस्थ रहने के लिए गाइड किया। इस कैम्प के जरिए हम चाहते हैं कि लोग हेल्थ चेकअप्स को एक बार नहीं बल्कि अपने सेल्फकेयर का नियमित हिस्सा बनाएं।”इस कैंप के माध्यम से पारस हेल्थ, कानपुर ने यह दोहराया कि वह सभी के लिए इन्क्लूसिव, जन-केंद्रित और कम्युनिटी-फोकस्ड हेल्थकेयर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। रोकथाम आधारित जांचों के साथ किफायती डायग्नोस्टिक विकल्प उपलब्ध कराकर हॉस्पिटल ने समय पर बीमारी का पता लगाने, सक्रिय स्वास्थ्य प्रबंधन को बढ़ावा देने और सही निर्णय लेने में लोगों की मदद की। यह पहल पारस हेल्थ की कानपुर को स्वस्थ बनाने की निरंतर जागरूकता और आउटरीच गतिविधियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।यह कैंप पारस हेल्थ के उस मिशन की दिशा में एक और कदम था, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को जल्दी, आसान और किफायती बनाना है। कैंप में हिस्सा लेने वालों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ जरूरी डायग्नोस्टिक टेस्ट पर विशेष छूट भी दी गई। जैसे कि विटामिन D टेस्ट ₹300 (पहले ₹735), विटामिन B12 टेस्ट ₹300 (पहले ₹830), HbA1c टेस्ट ₹200 (पहले ₹560), थायरॉइड प्रोफाइल ₹350 (पहले ₹607), अल्ट्रासाउंड ₹500 (पहले ₹1040), और ऑडियोमेट्री टेस्ट ₹650 पर उपलब्ध थे। इसके अलावा, कैंप में लैब और रेडियोलॉजी टेस्ट पर 65% तक की छूट और फार्मेसी मेडिसिन पर 10% छूट भी दी गई। इन छूटों को प्रदान करने का उद्देश्य यह था कि लोग गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसानी से और किफायती दामों पर ले सकें। पारस हेल्थ ने जागरूकता और स्वास्थ्य से सम्बंधित कार्रवाई के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया। संस्था यह सुनिश्चित करती रही है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए साधन और आत्मविश्वास हो, जिससे एक स्वस्थ और अधिक जागरूक कानपुर की नींव रखी जा सके।
|