यूपीयूएमएस में स्तन कैंसर क्लिनिक का शुभारंभ
*ग्रामीण महिलाओं तक पहुँचेगी स्तन कैंसर जांच और जागरूकता की नई पहल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई।उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस), सैफई के 500 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आज अत्याधुनिक “स्तन कैंसर क्लिनिक” का शुभारंभ कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह द्वारा किया गया। यह क्लिनिक न केवल संस्थान के लिए बल्कि पूरे प्रदेश, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवा का एक नया अध्याय खोलेगा। इस अवसर पर कुलपति ने कहा, “स्तन कैंसर क्लिनिक का शुभारंभ उत्तर प्रदेश में कैंसर देखभाल को सशक्त और सुलभ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। हमारा उद्देश्य है कि हर महिला, चाहे शहर में हो या गाँव में, समय पर जांच कराए और उसे विश्वस्तरीय उपचार मिले। यह क्लिनिक न केवल रोगियों को समर्पित सेवा प्रदान करेगा बल्कि समाज में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता और शीघ्र पहचान की भावना को भी बढ़ाएगा।”
ऑंकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कैलाश मित्तल ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूम नंबर 123 में यह ओपीडी प्रत्येक बुधवार और बृहस्पतिवार को संचालित की जाएगी। यहाँ अत्याधुनिक जांच सुविधाएँ, विशेषज्ञ ऑन्कोलॉजिस्ट एवं बहु-विषयक टीम द्वारा समग्र देखभाल तथा उन्नत उपचार विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रो. मित्तल ने कहा, “यह पहल स्तन कैंसर से जुड़ी सामाजिक झिझक और डर को दूर कर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाओं को समय पर जांच और उपचार के लिए प्रेरित करेगी। यूपीयूएमएस के लिए यह गर्व का क्षण है कि हम अपनी ऑन्कोलॉजी सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बना रहे हैं।” आने वाले समय में विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण समुदायों में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, नि:शुल्क जांच शिविर और स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि हर महिला अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो सके। “स्तन कैंसर क्लिनिक” के माध्यम से यूपीयूएमएस का लक्ष्य है कि रोगियों को गुणवत्तापूर्ण परामर्श, जांच, उपचार और समाज के प्रत्येक वर्ग में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य करना।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।