विश्व निमोनिया दिवस पर यूपीयूएमएस में जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।सैफई, इटावा,उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के बाल रोग विभाग द्वारा नर्सिंग संकाय के संयुक्त तत्वाधान से विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर “निमोनिया जागरूकता कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज एवं छात्रों में निमोनिया की रोकथाम, शीघ्र पहचान एवं उपचार के प्रति जागरूकता फैलाना था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह थे। विशिष्ट अतिथियों में प्रतिकुलपति प्रो. (डॉ.) रामकांत यादव , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) एस. पी. सिंह तथा मेडिकल(डॉ.) संकायध्यक्ष प्रो.आदेश कुमार , नर्सिंग संकायध्यक्ष प्रो. बिजी बीजू सहित बाल रोग विभाग के फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार के स्वागत एवं प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “न्यूमोनिया के लक्षणों को पहचानना और तुरंत इलाज कराना बहुत आवश्यक है। यह एक ऐसी बीमारी है जो बच्चों की जान ले सकती है — हर वर्ष पाँच वर्ष से कम आयु के लगभग 8 लाख बच्चे न्यूमोनिया से मृत्यु को प्राप्त करते हैं।”कार्यक्रम का संचालन बाल रोग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुनीबा अलीम द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “रोकथाम ही सर्वोत्तम उपचार है — न्यूमोनिया से बचाव के लिए टीकाकरण, हाथों की स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, संतुलित पोषण एवं स्तनपान अत्यंत आवश्यक हैं।”इस अवसर पर नर्सिंग छात्रों, एमबीबीएस 2024 बैच के विद्यार्थियों एवं इंटर्न्स ने निमोनिया से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए, जिनमें रोग की पहचान, रोकथाम और टीकाकरण के महत्व को प्रदर्शित किया गया और पोस्टर के माध्यम से ओपीडी में आए लोगों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन बाल रोग विभाग एवं नर्सिंग संकाय के सामूहिक प्रयासों से अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा।
|