हाइपरटेंशन क्लीनिक का शुभारंभ
*उच्च रक्तचाप से बचाव और समय पर उपचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के मेडिसिन विभाग में आज “हाइपरटेंशन क्लीनिक” का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया|उद्घाटन अवसर पर कुलपति महोदय ने कहा कि "हाइपरटेंशन या उच्च रक्तचाप एक मौन घातक रोग है, जिसके लक्षण अक्सर नजर नहीं आते, किंतु इसके परिणाम गंभीर और जीवन के लिए खतरा बन सकते हैं। ऐसे में जागरूकता और समय पर उपचार ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।”
जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कि आंकड़ों के अनुसार, यह बीमारी लगभग 30% वयस्क आबादी को प्रभावित करती है, जिसमें से 60% से अधिक लोगों को इसका पता ही नहीं चलता, और केवल 20% लोगों का रक्तचाप नियंत्रित रहता है। लक्षणों की अनुपस्थिति के कारण लोग इसे सामान्य समझकर उपेक्षित कर देते हैं, जिससे जोखिम बढ़ जाता है। इसके प्रमुख दुष्प्रभावों में स्ट्रोक, हृदयाघात (हार्ट अटैक), किडनी फेल्योर और दृष्टि संबंधी विकार शामिल हैं हाइपरटेंशन क्लिनिक का उद्देश्य उच्च रक्तचाप से ग्रसित रोगियों की नियमित जांच, परामर्श एवं समुचित उपचार के माध्यम से समय रहते जटिलताओं को रोकना और मृत्यु दर को कम करना है।यह क्लिनिक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक मेडिसिन विभाग के कमरा संख्या-19 में संचालित की जाएगी।