51वीं,उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर डिस्कॉम/परियोजना T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता(सत्र 2025-26) शुरू
U-क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों हश्मत हुसैन एवं सुधीर कुमार श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 51वीं,उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर डिस्कॉम/परियोजना T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (सत्र 2025-26) डी.ए.वी. ग्राउंड पर प्रारंभ हुई।केस्को प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंध निदेशक, केस्को सैमुअल पॉल.एन ने किया।निदेशक (तकनीकी) की गेंद पर चौका लगाकर प्रबंध निदेशक,केस्को ने प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।प्रतियोगिता में पावर कारपोरेशन के पांच डिस्कॉम की टीमों (केस्को,पूर्वांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, मध्यांचल)उत्पादन निगम की चार टीमों(परीक्षा,ओबरा,अनपरा,हरदुआगंज) तथा शक्ति भवन की एक टीम सहित कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।सभी मैच डी.ए.वी.ग्राउंड तथा बी.सी.ए ग्राउंड, गंगा बैराज पर खेले जायेंगे।प्रबंध निदेशक ने केस्को के लिए क्रिकेट में अमूल्य योगदान देने के लिए केस्को क्रिकेट टीम के खिलाडियों हश्मत हुसैन एवं सुधीर श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। डी.ए.वी ग्राउंड पर हरदुआ गंज परियोजना एव परीक्षा परियोजना के बीच पहला मैच हुआ जिसमें हरदुआगंज ने परीक्षा की टीम को 52 रनों से पराजित किया।मयंक आर्या को मैन आफ द मैच चुना गया ।बी.सी.ए ग्राउंड पर खेले गये दूसरे रोमांचक मैच अंतिम गेंद तक चला जिसमें शक्तिभवन की टीम ने ओबरा की टीम को पांच रनों से हराया।