सांसद खेल महोत्सव : विभिन्न विधानसभाओं में प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन
*विधायक खेल स्पर्धा में 2000 से अधिक खिलाड़ी कर चुके हैं प्रतिभाग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर सांसद खेल महोत्सव-2025 की श्रृंखला के अंतर्गत किदवई नगर विधानसभा में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्गों की कबड्डी, कुश्ती, बॉलीवाल, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, रस्साकशी, शतरंज एवं खो-खो प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। महोत्सव के अंतर्गत कानपुर लोकसभा क्षेत्र की पाँचों विधानसभाओं—किदवई नगर, गोविन्द नगर, सीसामऊ, कैंट एवं आर्यनगर—में वार्ड तथा विधानसभा स्तर पर विविध प्रतियोगिताएँ कराई जा रही हैं। विधानसभा स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में प्रतिभाग का अवसर प्रदान किया जाएगा।
किदवई नगर विधानसभा में 06 से 08 नवम्बर, 2025 के मध्य डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, स्व. रतनलाल शर्मा स्मारक खेल मैदान, शिवाजी इंटर कॉलेज तथा के०के० गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित विभिन्न खेल स्थलों पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कैंट विधानसभा में 12 से 14 नवम्बर, 2025 तक केंद्रीय विद्यालय कैंट एवं ग्रीन पार्क में आयोजित प्रतियोगिताओं में लगभग 900 से 1050 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
आर्यनगर विधानसभा में 18 से 20 नवम्बर, 2025 के दौरान ग्रीन पार्क मैदान पर लगभग 1100 से 1200 खिलाड़ियों की सहभागिता दर्ज की गई।
सांसद खेल महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत गोविन्द नगर एवं सीसामऊ विधानसभा क्षेत्रों में प्रतियोगिताएँ दिसंबर माह के प्रथम पक्ष में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है। सभी विधानसभाओं में प्रतियोगिताएँ सम्पन्न होने के उपरांत जनपद स्तरीय सांसद खेल महोत्सव/सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन खेल विभाग द्वारा दिनांक 21 दिसंबर, 2025 से 25 दिसंबर, 2025 तक किया जाएगा।