केस्को ने 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर एक विकेट से जीत की हासिल
U+मैन ऑफ द मैच मध्यांचल के बी के सक्सेना चुने गए
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 51वीं, उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर डिस्कॉम/परियोजना T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (सत्र 2025-26) में आज चार मैच खेले गये। दो मैच डी.ए.वी ग्राउंड पर तथा दो मैच बी.सी.ए ग्राउंड,गंगा बैराज पर खेले गये।आज खेले गये मैचों का स्कोर निम्नवत रहा मैच-1 स्थान-डी.ए.वी. ग्राउंड टीम-केस्को बनाम आनपारा आनपरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाये तथा केस्को को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया।केस्को ने 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर एक विकिट से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच मयूर तिवारी चुने गये।मैच-2 स्थान- बी.सी.ए ग्राउंड,गंगा बैराज टीम-मध्यांचल बनाम हरदुआगंज पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यांचल की टीम ने 134 रन बनये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरदुआगंज की टीम 90 रन पर आउट हो गयी। मध्यांचल ने हरदुआगंज को 44 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच मध्यांचल के बी.के. सक्सेना चुने गये।मैच-3 स्थान-डी.ए.वी. ग्राउंड टीम-पूर्वांचल बनाम दक्षिणांचल पूर्वांचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाये तथा दक्षिणांचल को जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य दिया।दक्षिणांचल ने 18 वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।मैन ऑफ द मैच दक्षिणांचल के दीपांशु चुने गये। मैच-4 स्थान- बी.सी.ए ग्राउंड,गंगा बैराज टीम-शक्ति भवन हेडक्वार्टर बनाम पश्चिमांचल शक्ति भवन हेडक्वार्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाये तथा पश्चिमांचल को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया।पश्चिमांचल ने 19 वें ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर शक्तिभवन हेडक्वार्टर को पांच विकेट से हरा दिया।मैन ऑफ द मैच पश्चिमांचल के वरुन शर्मा चुने गये।कल 22/नवंबर/25 को सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे।