सांसद-विधायक खेल स्पर्धा अंतर्गत बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 21 से 24 नवम्बर तक बैरी इंटर कॉलेज शिवराजपुर, बी.आर.डी. इंटर कॉलेज बिल्हौर एवं ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का स्पर्धा के चतुर्थ चरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा० सांसद मिश्रिख अशोक कुमार रावत, मा० विधायक बिल्हौर राहुल बच्चा सोनकर एवं युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मा० सांसद एवं मा० विधायक ने अपने संबोधन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
दिवसभर आयोजित विभिन्न विधाओं में प्रतियोगी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 200 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में दिलीप प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय एवं निलेश कुमार तृतीय रहे। 200 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में सेमी प्रथम, रागिनी द्वितीय, कंचन तृतीय रही। 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में राघवेंद्र प्रथम, कन्हैया द्वितीय, विकास यादव तृतीय तथा बालिका वर्ग में कीर्ति प्रथम, दिशा द्वितीय एवं नैंसी तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में शिव प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय, मुकेश तृतीय रहे। 400 मीटर जूनियर बालक वर्ग में ट्रांसफर प्रथम, रोहन द्वितीय, हिमांशु तृतीय रहे। 800 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में वंदना प्रथम एवं सखी द्वितीय रहीं। 200 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में शैलजा प्रथम रही। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सरवन प्रथम, राघवेंद्र द्वितीय, सौरव यादव तृतीय तथा बालिका वर्ग में साक्षी गुप्ता प्रथम, सुलेखा द्वितीय एवं नैंसी तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में नाज अली प्रथम, सचिन द्वितीय एवं आदित्य पाल तृतीय स्थान पर रहे।
सब जूनियर रस्साकसी में काजल की टीम प्रथम और कीर्ति की टीम द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद सब जूनियर बालिका वर्ग में दीपिका प्रथम, अंजलि द्वितीय एवं उन्नति तृतीय रहीं। कबड्डी सब जूनियर बालिका वर्ग में पकासो की टीम प्रथम एवं सुहाना की टीम द्वितीय रही। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में सानिया की टीम प्रथम और राखी की टीम द्वितीय रही। कबड्डी सब जूनियर बालक वर्ग में अनिकेत शर्मा की टीम प्रथम एवं अक्षत की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में आफताब हुसैन की टीम प्रथम एवं दीदार हुसैन की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
भारोत्तोलन सीनियर बालक वर्ग में नाज अली प्रथम, हिमांशु द्वितीय एवं करण तृतीय रहे। जूनियर बालक वर्ग में जतिन प्रथम, शिरातुल द्वितीय, निजाम तृतीय तथा सब जूनियर बालक वर्ग में अमान प्रथम स्थान पर रहे। चक फेंक सब जूनियर बालिका वर्ग में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मा० सांसद मिश्रिख, मा० विधायक बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र, भाजपा पदाधिकारी, उप जिलाधिकारी बिल्हौर, खंड विकास अधिकारी शिवराजपुर, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, युवा कल्याण विभाग एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन दिनांक 23 नवम्बर 2025 को वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन एवं शतरंजी प्रतियोगिताएँ बी.आर.डी. इंटर कॉलेज बिल्हौर में प्रातः 9 बजे से आयोजित की जाएँगी। अंतिम दिवस 24 नवम्बर 2025 को कुश्ती, जूडो एवं फुटबॉल स्पर्धाएँ ग्रीन पार्क, कानपुर नगर में आयोजित होंगी। पंचम चरण की स्पर्धाएँ घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में 24 से 26 नवम्बर तक प्रस्तावित हैं। सभी इच्छुक प्रतिभागियों से सांसद पोर्टल एवं युवा साथी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने का अनुरोध किया जाता है।