फाइनल क्रिकेट मैच के लिए आज भिड़ेगी केस्को एवं पश्चिमांचल की टीमें
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | 51वीं,उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर डिस्कॉम/परियोजना T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (सत्र 2025-26) में सेमीफाइनल मैच खेले गये।पहला सेमीफाइनल डी.ए.वी ग्राउंड पर केस्को एवं मध्यांचल की टीमों के बीच तथा दूसरा मैच बी.सी.ए ग्राउंड,गंगा बैराज पर दक्षिणांचल एवं पश्चिमांचल की टीमों के बीच खेला गया।आज खेले गये मैचों का स्कोर निम्नवत रहा सेमीफाइनल-1 स्थान-डी.ए.वी. ग्राउंड टीम-केस्को बनाम मध्यांचलकेस्को ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाये तथा मध्यांचल को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया।मध्यांचल की टीम 20 ओवरों में ने 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।अंतिम बाल तक चले रोमांचक मैच में केस्को ने 1 रन से जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच मयूर तिवारी चुने गये जिन्होंने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए 76 रन बनाये और 5 विकिट भी लिये।सेमीफाइनल-2
स्थान- बी.सी.ए ग्राउंड,गंगा बैराज टीम-दक्षिणांचल बनाम पश्चिमांचल पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिणांचल की टीम ने 102 रन बनये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमांचल की टीम ने 14 ओवरों में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। पश्चिमांचल ने मध्यांचल को 7 विकेट से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच पश्चिमांचल के श्री वरुन शर्मा चुने गये। कल 23 नवंबर को फाइनल मैच केस्को एवं पश्चिमांचल के बीच डी.ए.वी. ग्राउंड पर खेला जायेगा |