शिक्षण सामग्री वितरित कर नेता जी को किया याद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के आदेश के अनुक्रम एवं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी पांडे के निर्देशानुसार समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा कानपुर महानगर में कच्ची बस्ती गोविंद नगर कानपुर में गरीब बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री एवं फल इत्यादि का वितरण कर नेताजी को याद किया गया मौजूद बच्चों को संबोधित करते हुए समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने कहा कि नेताजी विषम परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए जिस मुकाम तक पार्टी को परिवार को प्रदेश को पहुंचाया वह अपने आप में एक मिसाल है उन्होंने कहा बच्चों संघर्ष करने की ललक और सफलता पाने का जज्बा जिस तरह से श्रद्धेय नेताजी में रहा वह अनुकरणीय है और हम सबको सीखना चाहिए सभी लोगों ने नेताजी के जन्म जयंती के अवसर पर संकल्प लिया की एस आई आर से संबंधित जो प्रक्रिया चल रही है अपने घर पड़ोस मोहल्ले गांव विधानसभा ब्लाक जहां तक जिसकी पहुंच है सब मिलकर वोट बनवाने का काम करेंगे जिससे 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश की सत्ता पर बैठाया जा सके। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव अनुराग सचान, सुनील बाजपेई, राजन दीक्षित, क्षेत्रीय पार्षद राकेश निषाद, वरुण सेंगर, संतोष यादव, अंकुल, निशु, विशाल, संजय शुक्ला तथा क्षेत्रीय गणमान्य लोग और बच्चे मौजूद रहे।
|