श्री गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर 25 को अवकाश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन अनुभाग, उ०प्र० शासन, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 के लिये घोषित अवकाशों की सूची के क्रमांक-2 में श्री गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस का अवकाश पूर्व में 24 नवम्बर, 2025 (शव संवत आग्रहायण 03, 1947 एवं विक्रम संवत 2082 मार्गशीर्ष शुक्ल 04, सोमवार) को कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत नियत किया गया था। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त उक्त अवकाश में संशोधन किया गया है। अब श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस के अवसर पर दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) के स्थान पर 25 नवम्बर, 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश शव संवत-आग्रहायण 03, 1947 एवं विक्रम संवत 2082 मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी के अनुरूप है।जिलाधिकारी ने सूचित किया कि यह अवकाश निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के अधीन नहीं होगा। शासनादेश 17 दिसम्बर, 2024 को तदनुसार संशोधित माना जाये।
|