जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 26 को
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि कृषि निदेशक, (ब्यूरो अनुभाग), कृषि भवन, उ०प्र० लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठियों का आयोजन निर्धारित है।इसी क्रम में जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन 26 नवम्बर, 2025 को प्रातः 11:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार, प्रसार निदेशालय, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में किया जाएगा।कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसलों से सम्बन्धित नवीन एवं व्यावहारिक कृषि तकनीकों की जानकारी कृषकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदान की जाएगी। उप निदेशक कृषि ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूर्व की भांति सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक विकास खण्ड से अधिकाधिक प्रगतिशील कृषकों की सहभागिता क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाए।