संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित कर्मचारियों को संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप कलेक्ट्रेट में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भेदभाव रहित सहायता करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आम नागरिकों को उचित न्याय और राहत समयबद्ध ढंग से उपलब्ध कराना शासन की मंशा है, जिसका कड़ाई से अनुपालन प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को सुनिश्चित करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्यों को तेजी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाए, जिससे जनसामान्य को अधिकतम सुविधा प्राप्त हो सके।