मण्डलायुक्त ने मूल कर्तव्यों के निर्वहन की दिलाई शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | संविधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन द्वारा मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्तागण को संविधान प्रदत्त दायित्वों और मूल कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में मण्डलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो प्रत्येक नागरिक को अधिकारों के साथ कर्तव्यों का मार्ग भी दिखाता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कार्यों का निष्पादन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ करें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके।कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन रेनू सिंह, अपर आयुक्त न्यायिक पूनम निगम सहित मण्डलीय कार्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं उपस्थित अधिवक्तागण सम्मिलित हुए। अधिकारियों ने संविधान की भावना को अपने कार्यव्यवहार में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
|