बीएलओ ऑफ द डे' बनीं प्रज्ञा वाजपेयी
*समय से पहले एसआईआर संबंधित कार्य शत-प्रतिशत किया पूर्ण
*कल्याणपुर विधानसभा की बूथ संख्या 306 पर थे 895 गणना प्रपत्र
*घर-घर जाकर किया वितरित तथा समय से पूर्व जमाकर किया डिजिटाइज*
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ दी मॉडल इंटर कॉलेज, खलासी लाइन भाग संख्या 306 की बीएलओ प्रज्ञा वाजपेयी को 'बीएलओ ऑफ द डे' घोषित करते हुए सम्मानित किया गया। कुल 895 मतदाताओं वाले इस बूथ पर उन्होंने निर्धारित समयावधि से पूर्व ही शत-प्रतिशत पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कर मिसाल कायम की।
गुरुवार को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग अजनीश प्रताप सिंह तथा सहायक प्रबंधक रश्मिकला ने बीएलओ प्रज्ञा वाजपेयी को प्रशस्ति पत्र, शॉल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान उनके कार्य की सराहना करते हुए अधिकारियों ने इसे अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणादायक बताया।
प्रज्ञा वाजपेयी ने बिना किसी अतिरिक्त सहयोग के स्वयं घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र एकत्रित किए और पुनरीक्षण प्रक्रिया को पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ पूरा किया।
उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट आलोक गुप्ता ने भी की। जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रज्ञा वाजपेयी की सराहना करते हुए अन्य बूथों के बीएलओ को भी इसी तरह समर्पित भाव से कार्य कर पुनरीक्षण अभियान को समय से पूर्ण कराने के लिए प्रेरित किया।