निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ‘दृष्टिकोण एवं रणनीति’ पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर देहात, "निपुण भारत मिशन" के अंतर्गत "दृष्टिकोण एवं रणनीति" विषय पर कानपुर देहात एवं कानपुर नगर के अकादमिक रिसोर्स पर्सन की एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य निपुण भारत मिशन को सशक्त बनाने के लिए प्रभावी शैक्षिक प्रक्रियाओं, मूल्यांकन पद्धतियों एवं स्कूल-स्तरीय कार्ययोजना को सुदृढ़ करना था।कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक शिवेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह एवं राज्य परियोजना कार्यालय से आई दीशिता स्वाइन एवं दीपिका द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।राज्य परियोजना कार्यालय से उपस्थित हुई दोनों वक्ताओं द्वारा कार्यशाला में दोनों जनपदों के प्रतिभागियों को मिशन के मूल उद्देश्य—Foundational Literacy & Numeracy—के राष्ट्रीय मानकों तथा उत्तर प्रदेश में हो रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों द्वारा पठन, लेखन, अंकज्ञान तथा कक्षा-कक्ष प्रबंधन में नवोन्मेषी उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।शैक्षणिक संसाधन समूह के सदस्यों को शिक्षण-सहायक सामग्री, वर्कशॉप पैकेज तथा फॉर्मेटिव असेसमेंट के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षित किया गया।NBMC पोर्टल, ट्रैकिंग मैकेनिज़्म तथा प्रगति मापने के उपकरणों के उपयोग पर विशेष सत्र आयोजित किया गया।प्रतिभागियों ने विद्यालय-स्तरीय FLN लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु आगामी तीन माह की "सूक्ष्म कार्ययोजना (Micro Plan)" तैयार की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक शिवेंद्र सिंह जी ने कहा कि “निपुण भारत मिशन का लक्ष्य केवल सीखने के परिणामों में सुधार करना नहीं, बल्कि बच्चों के लिए आनंदमय, समावेशी और गुणवत्तापूर्ण सीखने का वातावरण तैयार करना है।”
बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर सुरजीत कुमार सिंह ने FLN के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यालय-स्तर पर निरंतर निगरानी, सामुदायिक सहभागिता और नवाचारी शिक्षण पद्धतियों को अपनाने पर बल दिया।
कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं निपुण भारत मिशन के कुशल क्रियान्वयन हेतु सभी प्रतिभागियों को अपेक्षित प्रशिक्षण में निपुणता प्राप्त करने के आग्रह के साथ हुआ।
कार्यशाला ने जनपद स्तर पर FLN लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक मजबूत दिशा और क्रियाशील रणनीति प्रदान की।कार्यशाला के दौरान कानपुर देहात और नगर के खंड शिक्षा अधिकारी , जिला समन्वयक और एस आर जी सदस्य उपस्थित रहे।