हांगकांग से मंगवाई गई करोड़ों की ड्रग्स, क्राइम ब्रांच ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है। क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सभी चकेरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
इनके पास से बेहद नशीला पदार्थ ओजी कुश (टेट्रा हाइड्रोकैन नेबीनॉल) बरामद हुआ है। जांच में पता चला है कि इस खतरनाक ड्रग्स को हांगकांग से मंगवाया गया था, जिससे यह अंतरराष्ट्रीय तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा मामला लग रहा है। क्राइम ब्रांच गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है।