हाईवे पर चलती बस बनी आग का गोला,मची अफरा-तफरी,बाल-बाल बचे यात्री
U-दूर-दूर तक उठती दिखीं आग की लपटें
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रामादेवी हाईवे पर शुक्रवार सुबह उस समय भीषण अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से बनारस जा रही एक चलती बस में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने इतनी तेजी से बस के टायरों को अपनी चपेट में लिया कि बस धू-धूकर जल उठी और पूरी तरह खाक हो गई।
बस में करीब 30 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं कुछ पुलिस कर्मियों ने बस में फंसे लोगों को निकालकर उनकी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें दूर-दूर तक उठती देख हाईवे पर सफर कर रहे लोग ठहर गए। इस भीषण अग्निकांड के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।